कंपनियां

Jio Financial Services Q2: कंपनी ने कमाया 668 करोड़ रुपये का मुनाफा, पिछली तिमाही से 101% ज्यादा

Jio Financial Services ने Bse फाईलिंग में बताया कि उसकी कुल इनकम 2023-24 की दूसरी तिमाही में 46.8 प्रतिशत बढ़कर 608 करोड़ रुपये हो गयी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 16, 2023 | 7:27 PM IST

Jio Financial Services Q2 Results: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services results) ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का किया ऐलान कर दिया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की सितंबर तिमाही में 668.18 करोड़ रुपये का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट कमाया है।

जून तिमाही की तुलना में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 101.3 प्रतिशत उछाल आया है। उस तिमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने 331.92 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

दूसरी तिमाही में कुल इनकम 46.8 प्रतिशत बढ़ी

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने बीएसई फाईलिंग में बताया कि कंपनी की कुल इनकम 2023-24 की दूसरी तिमाही में 46.8 प्रतिशत बढ़कर 608 करोड़ रुपये हो गयी। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 414 करोड़ रुपये थी।

इसके अलावा जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का खर्च भी बीती तिमाही में 32.7 प्रतिशत बढ़कर 71.43 करोड़ रुपये हो गया। यह चालू वित्त वर्ष की पहली यानी अप्रैल-जून तिमाही में 53.81 करोड़ रुपये था।

स्टैंडअलोन बेसिस पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का रेवेन्यू घटा

वहीं, एकल आधार या स्टैंडअलोन बेसिस पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 31 प्रतिशत घटकर 148.9 करोड़ रुपये रह गया। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 214.57 करोड़ रुपये था। साथ ही कंपनी का प्रॉफिट 88.76 करोड़ रुपये पर पंहुचा गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2.03 करोड़ रुपये था।

बता दें कि कंपनी शेयर मार्केट में 21 अगस्त को लिस्ट हुई थी। BSE पर कंपनी के शेयर 265 रुपये और NSE पर 262 रुपये पर लिस्ट हुए थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को 1.20 लाख करोड़ रुपये के साथ कैपिटलाइज किया है।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप 1.42 लाख करोड़ रुपये

वर्तमान में, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप (Mcap) 1.42 लाख करोड़ रुपये है। इसके साथ ही यह बजाज फाइनेंस और इसकी होल्डिंग कंपनी बजाज फिनसर्व के बाद तीसरी सबसे बड़ी NBFC (Non-Banking Financial Company) है।

दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद कंपनी ने समूह मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में ए आर गणेश को नियुक्ति करने की भी घोषणा की है। गणेश इससे पहले पिछले 13 साल से आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के साथ काम कर रहे थे।

0.27 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ कंपनी का शेयर

इस बीच बीएसई सेंसेक्स पर जियो फाइनेंशियल सर्विसिज का शेयर (Jio Financial Services share) आज 0.27 प्रतिशत चढ़कर 224.85 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : October 16, 2023 | 7:10 PM IST