कंपनियां

गूगल के पूर्व मैनेजर किरण मणि को CEO नियुक्त करेगी JioCinema, अंबानी की टीवी कंपनी की बढ़ेगी स्ट्रीमिंग

JioCinema की पैरेंट कंपनी, Viacom18, भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पैरामाउंट ग्लोबल और बोधि ट्री का जॉइंट वेंचर है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 29, 2023 | 3:28 PM IST

अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी जियोसिनेमा (JioCinema) गूगल के पूर्व जनरल मैनेजर किरण मणि को CEO नियुक्त करने का प्लान बना रही है। कंपनी के इस कदम से परिचित लोगों के मुताबिक, मणि मोबाइल कस्टमर्स के बीच कंपनी की पहुंच बढ़ाने के भारतीय स्ट्रीमिंग टीवी सर्विस के प्रयास का नेतृत्व करेंगे। यह जानकारी ब्लूमबर्ग ने दी।

मणि इससे पहले एशिया प्रशांत क्षेत्र में Google के Android ऑपरेशन को चलाते थे। अब वह टीवी सर्विस के लिए टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट को लीड करेंगे और हॉलीवुड स्टूडियो के साथ पार्टनरशिप करने की कोशिश भी करेंगे।

जेम्स मर्डोक और इन्वस्टमेंट फर्म Bodhi Tree के साथ भी कर चुके हैं काम

मणि के लिंक्डइन पेज को देखने पर पता चलता है कि वह गूगल में तो पहले काम कर ही चुके हैं, इसके अलावा भी वह जेम्स मर्डोक और उदय शंकर की बोधि ट्री (Bodhi Tree) इन्वस्टमेंट फर्म के शुरुआती निवेशक और सलाहकार थे। JioCinema की पैरेंट कंपनी, Viacom18, भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पैरामाउंट ग्लोबल और बोधि ट्री का जॉइंट वेंचर है।

ग्लोबल मीडिया कंपनियों के लिए भारत पसंदीदा देश

भारत अपनी 1.4 अरब आबादी के साथ, ग्लोबल मीडिया कंपनियों के लिए एक दमदार कंपटीशन वाला देश रहा है। Google और उसकी सब्सिडियरी YouTube पहले से ही देश में पॉपुलर हैं। इस साल की शुरुआत में, JioCinema ने ज्यादा पेमेंट करने वाले ग्राहकों को लुभाने के लिए एक प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट की फ्री स्ट्रीमिंग की पेशकश की थी। जबकि, इस सर्विस की लागत 999 रुपये या लगभग 12 डॉलर सालाना है।

अपनी विस्तार योजनाओं के हिस्से के रूप में, JioCinema ने इस साल इंटरटेनमेंट की दिग्गज फर्म वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी इंक (Warner Bros. Discovery Inc.) और कॉमकास्ट कॉर्प के NBCUniversal के साथ नए प्रोग्रामिंग सौदों पर हस्ताक्षर किए।

First Published : September 29, 2023 | 3:28 PM IST