कंपनियां

JSW ग्रुप और Volkswagen की EV मेन्युफेक्चरिंग शुरू करने की योजना, जल्द हो सकता है समझौता

रिपोर्ट के अनुसार, फोक्सवैगन अपनी भारतीय सहायक कंपनी स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर भी विचार कर रही है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 20, 2024 | 3:18 PM IST

बिलियनेर सज्जन जिंदल का JSW Group देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) का मेन्युफेक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए जॉइंट वेंचर बनाने को लेकर फोक्सवैगन ग्रुप (Volkswagen Group) के साथ बातचीत कर रहा है।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों समूह जल्द ही विशेष अवधि वाला समझौता कर सकते हैं, जिसके तहत दोनों कंपनियां किसी अन्य संभावित भागीदार के साथ बातचीत नहीं कर सकेंगी। दोनों कंपनियों के बीच इस महीने की शुरुआत में बातचीत शुरू हुई थी।

जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने हाल में ओडिशा सरकार संग किया समझौता

जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने हाल ही में 40,000 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के साथ कटक और पारादीप में एक एकीकृत ईवी और बैटरी मेन्युफेक्चरिंग परियोजना स्थापित करने के लिए ओडिशा सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, फोक्सवैगन अपनी भारतीय सहायक कंपनी स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर भी विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जर्मनी की दिग्गज ऑटो कंपनी ईवी बनाने के लिए भारत में किसी अन्य वाहन कंपनी के साथ साझेदारी करना चाहती है।

बता दें कि दिसंबर में JSW ग्रुप और चीन की SAIC मोटर के स्वामित्व वाली MG मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए EVs विकसित करने पर सहमति जताई है। हालांकि, जॉइंट वेंचर के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया गया, दोनों कंपनियों ने कहा कि जेएसडब्ल्यू की इसमें 35 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

First Published : February 20, 2024 | 3:18 PM IST