कंपनियां

Multibagger Stock को मिला ₹325 करोड़ का ऑर्डर, पांच साल में दे चुका है 700% का रिटर्न

भारतीय रेलवे की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए ‘कवच’ प्रणाली का होगा विस्तार।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 27, 2025 | 9:25 PM IST

भारतीय रेलवे की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए साउथ ईस्टर्न रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने कर्नेक्स-MRT कंसोर्टियम को ‘कवच’ सुरक्षा प्रणाली लगाने का ठेका दिया है। ये सिस्टम खड़गपुर और चक्रधरपुर डिवीजन में 688 किलोमीटर ट्रैक पर लगाया जाएगा।

क्या है ये प्रोजेक्ट?

कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स ने बताया कि उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए रेलवे से स्वीकृति पत्र (LOA) मिल गया है। इस प्रोजेक्ट में कवच सिस्टम की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम होगा। इसकी कुल कीमत ₹325.33 करोड़ है और इसे 1,000 दिनों में पूरा करना है। इस प्रोजेक्ट में कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स लीड रोल में है।

‘कवच’ से रेलवे में कैसे आएगी क्रांति?

अब अगर कोई ट्रेन तेज़ रफ़्तार से दौड़ रही हो, गलत सिग्नल पार करने वाली हो या दो ट्रेनें आमने-सामने आ जाएं, तो ‘कवच’ एक्टिव हो जाएगा और ब्रेक अपने आप लग जाएंगे! यानी हादसों की संभावना काफी हद तक कम हो जाएगी। यह सिस्टम रेलवे के लिए एक बड़ा गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

शेयरधारकों की बल्ले-बल्ले

इस खबर के बाद कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स के शेयरों ने भी जोरदार छलांग लगाई! बीएसई (BSE) पर इसका शेयर ₹854.70 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन से ₹40.65 (4.99%) ज्यादा है। यानी निवेशकों के लिए ये डील भी फायदे का सौदा साबित हो रही है। इस शेयर ने पिछले एक साल में 27%, दो साल में 208% और पांच साल में 715% का रिटर्न दिया है।

First Published : February 27, 2025 | 9:22 PM IST