रीबॉक में भी नाइट राइडर्स

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 10:42 PM IST

शाहरुख खान की कोलकाता टीम नाइट राइडर्स की बारी अब ऑनलाइन गैम से रीबॉक के इकलौते स्टोर तक पहुंचने की है।


रीबॉक इंडिया नाइट राइडर्स के उत्पादों के लिए एक विशेष स्टोर खोलने जा रही है। रीबॉक इंडिया के प्रबंध निदेशक, सुभिन्दर सिंह प्रेम के अनुसार ‘हमने पिछले 15 दिनों में 20 हजार से भी अधिक नाइट राइडर्स की जर्सियां बेची हैं।


इसी के साथ हम बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स, चेन्न्ई सुपर किंग्स और जयपुर की राजस्थान रॉयल्स के लिए भी आधिकारिक विक्रेता हैं।’ कोलकाता में रीबॉक के सबसे बड़े स्टोर में कंपनी लगभग 800 वर्गफुट की जगह पर नाइट राइडर्स के स्टोर खोलेगी।

First Published : May 9, 2008 | 11:29 PM IST