शाहरुख खान की कोलकाता टीम नाइट राइडर्स की बारी अब ऑनलाइन गैम से रीबॉक के इकलौते स्टोर तक पहुंचने की है।
रीबॉक इंडिया नाइट राइडर्स के उत्पादों के लिए एक विशेष स्टोर खोलने जा रही है। रीबॉक इंडिया के प्रबंध निदेशक, सुभिन्दर सिंह प्रेम के अनुसार ‘हमने पिछले 15 दिनों में 20 हजार से भी अधिक नाइट राइडर्स की जर्सियां बेची हैं।
इसी के साथ हम बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स, चेन्न्ई सुपर किंग्स और जयपुर की राजस्थान रॉयल्स के लिए भी आधिकारिक विक्रेता हैं।’ कोलकाता में रीबॉक के सबसे बड़े स्टोर में कंपनी लगभग 800 वर्गफुट की जगह पर नाइट राइडर्स के स्टोर खोलेगी।