जर्मनी की प्रौद्योगिकी कंपनी सैप ने अपने भारतीय उपमहाद्वीप के प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक कुलमीत बावा को प्रोन्नत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर का अधिकारी बनाया है। वह अब सैप बिजनेस टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म (सैप बीटीपी) के मुख्य राजस्व अधिकारी बनाए गए हैं। बावा फरवरी तक अपनी मौजूदा भूमिका में बने रहेंगे तब तक सैप इंडिया अपने नए अधिकारी का चुनाव कर लेगी।
अपनी नई भूमिका में बावा सैप की कृत्रिम मेधा, डेटा तथा एनालिटिक्स, स्वचालन तथा एकीकरण सहित दुनिया भर में सैप बीटीपी का वृद्धि संबंधी काम संभालेंगे।
सैप के मुख्य व्यवसाय अधिकारी क्लाउडियो मुरुजाबल ने कहा, ‘कुलमीत के पास व्यवसायों को ‘क्लाउड’ परिवर्तन के जरिये नए अवसर तलाशने, उनके डेटा को अनुकूलित करने और बिजनेस एआई के साथ नवाचार करने में मदद करने का व्यापक अनुभव है। मैं कुलमीत के इन कौशलों को दुनिया भर के ग्राहकों तक पहुंचाने की भूमिका में आने को लेकर उत्साहित हूं।’