कंपनियां

Larsen and Toubro जुटाएगी 7,500 करोड़ रुपये, मगर नहीं बताया कहां होगा धन का इस्तेमाल

Larsen & Toubro fund raising: Larsen and Toubro ने कहा कि यह रकम बाह्य वाणिज्यिक उधारी, सावधि कर्ज, गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र या अन्य प्रतिभूतियों के जरिये जुटाई जाएगी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- March 26, 2024 | 11:01 PM IST

इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) ने मंगलवार को कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 7,500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कंपनी ने कहा कि यह रकम बाह्य वाणिज्यिक उधारी, सावधि कर्ज, गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र या अन्य प्रतिभूतियों के जरिये जुटाई जाएगी।

कंपनी के बोर्ड ने एमएसकेए ऐंड एसोसिएट्स को पांच साल के लिए कंपनी के वैधानिक ऑडिटर के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दी जो शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा। कंपनी ने कहा, कंपनी की मौजूदा सांविधिक अंकेक्षक डेलॉयट हस्किंस ऐंड सेल्स एलएलपी अपना कार्यकाल कैलेंडर वर्ष 25 में होने वाली कंपनी की 80वीं एजीएम के बाद पूरा हो जाएगा।

डेट के जरिये रकम जुटाना एलऐंडटी की सामान्य कारोबारी गतिविधियों का हिस्सा रहा है। कंपनी की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 23 में कंपनी ने 2,000 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर निजी नियोजन के ​आधार पर आवंटित किए।

उसी सालाना रिपोर्ट में एलऐंडटी ने वित्त वर्ष 23-24 में लंबी अवधि का कर्ज जुटाने का प्रस्ताव भी रखा था ताकि परिपक्व हो रहे 4,500 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान और अपने प्रस्तावित पूंजीगत खर्च के लिए रकम मिल सके। कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया है कि जुटाई जाने वाली रकम का इस्तेमाल कहां किया जाएगा।

मार्च 2023 में एलऐंडटी की समूह स्तर पर उधारी 1.18 लाख करोड़ रुपये थी, जो एक साल पहले 1.23 लाख करोड़ रुपये थी। दिसंबर में समूह का सकल ऋण और इक्विटी का अनुपात 1.23 था। वित्त वर्ष 23 के आखिर में एलऐंडटी एकल आधार पर कर्ज मुक्त कंपनी थी।

First Published : March 26, 2024 | 11:01 PM IST