LIC हाउसिंग फाइनैंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी त्रिभुवन अधिकारी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 के दौरान ऋण बुक में 15 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की जा सकती है। वहीं कंपनी के कुल ऋणों में अफॉर्डेबल हाउसिंग लोन पोर्टफोलियो का योगदान दो साल में मौजूदा 10 प्रतिशत से बढ़कर 25 प्रतिशत पर पहुंच सकता है।
वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में ऋण वितरण का आंकड़ा 15,184 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि के 16,100 करोड़ रुपये के मुकाबले 5 प्रतिशत कम है। कंपनी द्वारा वित्त वर्ष के दौरान किए गए तकनीकी उन्नयन और संगठनात्मक बदलाव की वजह से यह नरमी दर्ज की गई।
अधिकारी ने कहा, ‘लेकिन ये चुनौतियां अब दूर हो गई हैं। मेरा मानना है कि चौथी तिमाही के दौरान ऋण बुक में अच्छी वृद्धि दिखेगी। वित्त वर्ष 2025 LIC हाउसिंग फाइनैंस के लिए शानदार वर्ष होगा।’
कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 142 प्रतिशत बढ़कर 1,162.88 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की दिसंबर तिमाही में 480.30 करोड़ रुपये था। कंपनी की शुद्ध ब्याज आय 2,097 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2023 की तीसरी के 1,598 करोड़ रुपये के मुकाबले 31 प्रतिशत अधिक है।