कंपनियां

LT Foods Q2 Results: दूसरी तिमाही का मुनाफा 4.2 प्रतिशत घटकर 150.6 करोड़ रुपये पर

एलटी फूड्स की कुल आमदनी (अन्य आय मिलाकर) सितंबर तिमाही में 7.14 प्रतिशत बढ़कर 2,134.04 करोड़ रुपये हो गई है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 25, 2024 | 6:56 AM IST

एलटी फूड्स लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में 4.22 प्रतिशत घटकर 150.61 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 157.26 करोड़ रुपये रहा था।

एलटी फूड्स लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 6.57 प्रतिशत बढ़कर 2,107.78 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,977.78 करोड़ रुपये थी। एलटी फूड्स का कुल खर्च सितंबर तिमाही में 8.4 प्रतिशत बढ़कर 1,942.91 करोड़ रुपये रहा है।

एलटी फूड्स लिमिटेड चावल के दावत और रॉयल ब्रांड की मूल कंपनी है। एलटी फूड्स की कुल आमदनी (अन्य आय मिलाकर) सितंबर तिमाही में 7.14 प्रतिशत बढ़कर 2,134.04 करोड़ रुपये हो गई है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अश्विनी अरोड़ा ने कहा कि बाहरी माहौल में व्यवधान, विशेष रूप से लाल सागर संकट के बावजूद, एलटी फूड्स मजबूत रही और इस तिमाही में निरंतर वृद्धि दर्ज की।

First Published : October 25, 2024 | 6:56 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)