कंपनियां

एले​क्सिस हॉ​स्पिटल का अ​धिगहण करेगी मैक्स हेल्थकेयर, 412 करोड़ रुपये में हुई डील

Acquisition of Alexis Hospital : इस अ​धिग्रहण के साथ अब मैक्स हेल्थकेयर के नेटवर्क में जेसीआई से प्रमा​णित 4 अस्पताल हो गए हैं।

Published by
संकेत कौल   
Last Updated- February 09, 2024 | 11:23 PM IST

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट ने एले​क्सिस मल्टी स्पे​शियलिटी हॉ​स्पिटल प्राइवेट लिमिटेड (एले​क्सिस) का 412 करोड़ रुपये में अ​धिग्रहण करने की घोषणा की है। नागपुर ​स्थित इस 200 बेड वाले अस्पताल का परिचालन एवं स्वामित्व एले​क्सिस के हाथ में है। 

कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में कहा है, ‘अस्पताल करीब 2.25 लाख वर्ग फुट के क्षेत्र में बना हुआ है और ये गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, कार्डियोलॉजी, ट्रांसप्लांट और संबं​धित जांच सुविधाएं मुहैया कराता है।’ मैक्स हेल्थकेयर ने कहा कि बाद में बेड क्षमता बढ़ाकर 340 की जा सकेगी।  

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञ​प्ति में कहा है, ‘कार्डियोथोरेसिस ऐंड वस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस), यूरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी और न्यूरोसाइंस जैसी चिकित्सकीय क्षमताओं में हॉ​स्पिटल मेडिकल प्रोग्राम को और ज्यादा मजबूत बनाया जा सकेगा। इससे प्रति मरीज बेड का औसत राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी।’

अस्पताल के लिए राजव और एबिटा की मौजूदा दर 150 करोड़ रुपये और 25 करोड़ रुपये पर अनुमानित है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है, ‘अस्पताल नकदी अर्जित कर रहा है और इस क्षेत्र में मजबूत ब्रांड इ​क्विटी है।’ मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अभय सोई ने इस अ​धिग्रहण पर कहा कि एलेक्सिस हॉ​स्पिटल का अ​धिग्रहण चिकित्सकीय प्रतिभा और विकसित निजी स्वास्थ्य ढांचे के साथ मझोले शहरों में उप​स्थिति बढ़ाने के हमारे उद्देश्य के अनुरूप है। इस अ​धिग्रहण के साथ अब मैक्स हेल्थकेयर के नेटवर्क में जेसीआई से प्रमा​णित 4 अस्पताल हो गए हैं।

First Published : February 9, 2024 | 11:23 PM IST