कंपनियां

माइक्रोसॉफ्ट में गड़बड़ी और भारी बारिश का उड़ानों पर असर, दूसरे दिन भी हुई देरी

फ्लाइटरडार24 के अनुसार सोमवार को देश के तीन प्रमुख हवाई अड्डों - दिल्ली, मुंबई और बेंगलूरु पर कम से कम 1,129 उड़ानों में देर हुई।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- July 22, 2024 | 9:03 PM IST

मुंबई में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भारी बारिश होती रही। इससे न केवल विमानन कंपनियों का संचालन बल्कि लोकल रेल सेवाएं भी प्रभावित हुईं। इस प्रतिकूल मौसम के साथ-साथ माइक्रोसॉफ्ट ऐप और सेवाओं के बाधित होने के असर से देशभर में विमानों के समय पर उड़ने-उतरने पर भी काफी असर पड़ा है। एक विमानन कंपनी के अधिकारी ने कहा कि एक-दो दिन में उड़ानों का संचालन सामान्य हो जाएगा।

फ्लाइटरडार24 के अनुसार सोमवार को देश के तीन प्रमुख हवाई अड्डों – दिल्ली, मुंबई और बेंगलूरु पर कम से कम 1,129 उड़ानों में देर हुई। एयर इंडिया ने ‘एक्स’ पर कहा कि मुंबई से आने-जाने वाली उड़ानें लगातार जारी भारी बारिश के कारण प्रभावित हो रही हैं। विमानन कंपनी ने अपने यात्रियों को मुंबई हवाई अड्डे के लिए जल्दी निकलने की सलाह दी है क्योंकि यातायात की धीमी रफ्तार और जलभराव के कारण आवाजाही में देर हो सकती है।

इंडिगो ने सोमवार सुबह कहा कि मुंबई में खास तौर पर सोमवार रात तक ज्यादा बारिश होने वाली है तथा आने वाले दिनों में और ज्यादा बरसात के आसार हैं। देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी ने यात्रियों को सलाह दी कि वे अपनी उड़ान की स्थिति पर नजर रखें और संभावित जलभराव वाली सड़कों की वजह से अपनी यात्रा की योजना सावधानी से बनाएं।

First Published : July 22, 2024 | 9:03 PM IST