कंपनियां

M&M Q3 Results: मजबूत बिक्री से कंपनी का तीसरी तिमाही में मुनाफा 14 फीसदी बढ़ा

Published by
भाषा
Last Updated- February 10, 2023 | 3:30 PM IST

वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 14 फीसदी बढ़कर 1,528 करोड़ रुपये रहा। मजबूत बिक्री से कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 1,335 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। इस दौरान कंपनी की आय भी 41 फीसदी बढ़कर 21,654 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले समान अवधि में यह 15,349 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल बिक्री 45 फीसदी बढ़कर 1,76,094 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 1,21,167 वाहन बेचे थे। महिंद्रा समूह का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 34 फीसदी बढ़कर 2,677 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 1,987 करोड़ रुपये रहा था। M&M की दिसंबर तिमाही की एकीकृत आय 23,594 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,620 करोड़ रुपये हो गई।

First Published : February 10, 2023 | 3:30 PM IST