कंपनियां

MRF Q3 Results: टायर कंपनी का मुनाफा तीसरी तिमाही में 17 फीसदी बढ़ा

Published by
भाषा
Last Updated- February 09, 2023 | 4:39 PM IST

टायर कंपनी MRF लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 17 फीसदी बढ़कर 174.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। MRF लिमिटेड ने गुरुवार को शेयर बाजारों यह जानकारी दी।

इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 149.39 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। इस दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय भी 4,920.13 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,644.55 करोड़ रुपये हो गयी। वहीं कंपनी का कुल खर्च भी तीसरी तिमाही में बढ़कर 5,484.72 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में 4,787.33 करोड़ रुपये रहा था।

यह भी पढ़ें : Adani stocks: क्या बढ़ेगी अदाणी ग्रुप की मुसीबत ! शेयरों के स्टेटस का रिव्यू करेगी MSCI

MRF लिमिटेड ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए तीन रुपये प्रति इक्विटी शेयर यानी 30 फीसदी के दूसरे अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। इसके अलावा निदेशक मंडल ने एक अप्रैल, 2023 से पांच साल की अवधि के लिए अपने प्रबंध निदेशक (MD) अरुण मामेन को वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में पुर्ननियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है।

First Published : February 9, 2023 | 4:39 PM IST