उद्योग के संगठन नैशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर ऐंड सर्विसेज कंपनीज (Nasscom) ने माइक्रोसॉफ्ट इंडिया (Microsoft India) के अध्यक्ष अनंत माहेश्वरी (Anant Maheshwari) को वर्ष 2023-24 के लिए अपना नया चेयरपर्सन नियुक्त करने की आज घोषणा की।
माहेश्वरी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के अध्यक्ष (कारोबार और प्रौद्योगिकी सेवा) कृष्णन रामानुजम (Krishnan Ramanujam) का स्थान लेंगे, जिन्होंने वर्ष 2022-23 में अध्यक्ष के रूप में सेवा की। इससे पहले माहेश्वरी व्यापारिक संगठन के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं।
Nasscom ने कॉग्निजेंट इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (MD) राजेश नांबियार को वर्ष 2023-24 के लिए अपना वाइस चेयरपर्सन नियुक्त करने की भी घोषणा की है।
Also Read: ई-कॉमर्स कंपनियों को करना होगा ONDC के नियमों का पालन, वरना लग सकता है जुर्माना
नए नेतृत्व की प्रमुख प्राथमिकताएं भारत के घरेलू क्षेत्र के प्रभाव और नवाचार को अधिकतम करना होगी ताकि मजबूत वृद्धि, डिजिटलीकरण की अगुआई वाले उत्पादन के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन पर ध्यान देते हुए घरेलू बाजार के राजस्व को बढ़ावा दिया जा सके तथा गहन तकनीक अपनाने और अंतिम छोर तक उसके प्रभाव में तेजी लाई जा सके।