कंपनियां

न रिलायंस, न सारेगामा, करण जौहर के Dharma Productions में पूनावाला को मिली 50% हिस्सेदारी!

अदार पूनावाला ने निवेश पर कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि हम धर्मा का निर्माण तथा विकास करेंगे और आने वाले वर्षों में इसे और भी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।’’

Published by
भाषा   
Last Updated- October 21, 2024 | 1:06 PM IST

टीका बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की अगुवाई वाली सेरेन प्रोडक्शंस (Serene Entertainment) ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) और धर्माटिक एंटरटेनमेंट में 1,000 करोड़ रुपये में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की सोमवार को घोषणा की।

कंपनी ने बयान में कहा, सेरेन प्रोडक्शंस ने निर्माण कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट (धर्मा) में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए एक समझौता किया है। इसके बाद, सेरेन प्रोडक्शंस के पास धर्मा में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि जौहर के पास शेष 50 प्रतिशत स्वामित्व रहेगा।

Also read: Waaree Energies के IPO पर ब्रोकरेज बुलिश, GMP 100% से ऊपर; दांव लगाएं या नहीं? एक्सपर्ट्स दे रहे सलाह…

बयान में कहा गया, ‘‘पूनावाला के निवेश से धर्मा का मूल्य 2,000 करोड़ रुपये आंका गया है।’’ अदार पूनावाला ने निवेश पर कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि हम धर्मा का निर्माण तथा विकास करेंगे और आने वाले वर्षों में इसे और भी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।’’

जौहर ने सेरेन प्रोडक्शंस के निवेश पर कहा, ‘‘यह साझेदारी हमारी भावनात्मक कहानी पेश करने की क्षमता तथा दूरदर्शी व्यावसायिक रणनीतियों का आदर्श मेल है…’’

First Published : October 21, 2024 | 1:06 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)