कंपनियां

Nazara Technologies में 100 करोड़ का निवेश करेंगे निखिल कामत, खबर आते ही 10% भागा कंपनी का शेयर

कारोबार समाप्त होने से 15 मिनट पहले नजारा टेक्नोलॉजीज का शेयर 9.88 प्रतिशत या 75.05 रुपये की तेजी के साथ 834.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 04, 2023 | 5:57 PM IST

ऑनलाइन गेमिंग व स्पोर्ट्स कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) अपनी वृद्धि और कोष की जरूरतों को पूरा करने के लिए कामत एसोसिएट्स और एनकेस्क्वायर्ड से 100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसके निदेशक मंडल की चार सितंबर को हुई बैठक में नजारा ने कामत एसोसिएट्स (Kamat Associates) और एनकेस्क्वायर्ड दोनों को 7,00,280 तरजीही शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। ये शेयर 99.99 करोड़ रुपये में जारी किए जाएंगे।

नजारा टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नीतीश मित्तरसेन ने बयान में कहा , ‘‘निखिल कामत भारत के प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सफलता का प्रतीक हैं और यह कोष जुटाना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम भारत में एक विविध गेमिंग मंच का निर्माण करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। कोष जुटाने के अलावा उनका निवेश नजारा के प्रति विश्वास को दर्शाता है।’’

कामत एसोसिएट्स एवं एनकेस्क्वायर्ड के साझेदार निखिल कामत ने कहा, ‘‘भारत में गेमिंग क्षेत्र आने वाले वर्षों में मजबूत वृद्धि को तैयार है और नजारा ने एक विविध, लाभदायक गेमिंग मंच बनाया है जो आने वाले वर्षों में कई अवसरों का लाभ उठाने के लिए उपयुक्त है। हम नीतीश और उनके दल के साथ नजारा को लेकर उनकी महत्वकांक्षाएं को पूरी करने के लिए तत्पर हैं।’’

करीब 10 प्रतिशत उछला नजारा टेक्नोलॉजीज का शेयर

जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies Share) में निवेश की खबर आते ही कंपनी का शेयर रॉकेट बन गया और देखते ही देखते 11 प्रतिशत तक चढ़ गया। सोमवार का कारोबार समाप्त होने से 15 मिनट पहले नजारा टेक्नोलॉजीज का शेयर 9.88 प्रतिशत या 75.05 रुपये की तेजी के साथ 834.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

First Published : September 4, 2023 | 3:26 PM IST