कंपनियां

Reliance से प्रतिस्पर्धा की चिंता नहीं, 2023-24 में बेहतर बिक्री की उम्मीद : Godrej Group

Published by
भाषा
Last Updated- April 09, 2023 | 10:03 PM IST

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (GCPL ) रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुओं (FMCG) के क्षेत्र में रिलायंस के प्रवेश से चिंतित नहीं है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंपनी बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि के इस क्षेत्र में उतरने की वजह से पहले ही चुनौतियों का सामना कर रही है।

GCPL के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) समीर शाह ने बताया कि कंपनी प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए अपनी ब्रांड इक्विटी, उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला (wide range of portfolios) और नवाचार (innovations) पर दांव लगा रही है।

उन्होंने कहा, ‘हमने FMCG क्षेत्र में कई अवरोध देखे हैं। 2005-06 में सभी ने कहा था कि आधुनिक खुदरा क्षेत्र निजी लेबल के साथ इस क्षेत्र में तूफान ला देगा और FMCG कंपनियों को प्रतिस्पर्धा करना बहुत मुश्किल होगा। आधुनिक खुदरा व्यापार में 17-18 साल बाद आज भी कुछ नहीं बदला है।’

शाह FMCG क्षेत्र में रिलायंस के आने के बाद क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति बदलने संबंधी एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

शाह ने कहा, ‘अभी इसपर बात करना बहुत जल्दबाजी होगा। कुछ साल पहले हमने पतंजलि देखा। पांच-छह साल पहले लगता था कि FMCG क्षेत्र में वह सभी को पीछे छोड़ देंगे और आगे का रास्ता कठिन होगा। लेकिन हमने वैसी परेशानी या प्रतिस्पर्धा नहीं देखी। अब इसे (रिलायंस के आगमन) देखते हैं कि कुछ समय बाद क्या असर पड़ता है।’

जब वृद्धि के विभिन्न श्रेणियों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह व्यापक रहेगी। उन्होंने कहा, ‘हम वित्त वर्ष 2023-24 में दोनों श्रेणियों- घरेलू वस्तुओं और व्यक्तिगत देखभाल में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।’

GCPL का 45 फीसदी राजस्व भारतीय बाजार से आता है जबकि शेष कमाई इंडोनेशिया और अफ्रीका जैसे वैश्विक बाजारों से होती है। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी इकाई रिलायंस रिटेल के माध्यम से FMCG क्षेत्र में प्रवेश किया है।

First Published : April 9, 2023 | 4:28 PM IST