कंपनियां

अब ऑटो ड्राइवरों को भी मिलेगा आसान कर्ज! नम्मा यात्री से जुड़े चालकों के लिए नई योजना

यूएलआई प्लेटफॉर्म के जरिए ऑटो ड्राइवरों को मिलेगा असुरक्षित कर्ज, यूपीआई ऑटोपे से आसान होगी कर्ज वापसी!

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- March 12, 2025 | 10:50 PM IST

बेंगलूरु की कैब एग्रीगेटर नम्मा यात्री प्लेटफॉर्म से जुड़े ऑटो रिक्शा ड्राइवरों को भी यूनीफाइड लेंडिंग इंटरफेस (यूएलआई) पर असुरक्षित ऋण के प्रायोगिक परीक्षण की योजना में शामिल किया गया है। इससे जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।
प्रायोगिक योजना का ध्यान छोटे ऋण मुहैया कराने के साथ कर्ज वापसी में सुधार करना है।

इस योजना में एक प्रमुख पहल में यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के स्वचालित पुनर्भुगतान को अनिवार्य बनाना शामिल है। एक अधिकारी ने नाम सार्वजनिक न करने की शर्त पर बताया, ‘यूपीआई ऑटोपे का इस्तेमाल यूएलआई के माध्यम से कर्ज लेने वाले ड्राइवरों से मासिक या द्विमासिक किस्त लेने में किया जा सकता है।

इससे ऋण को लेकर कर्ज लेने वालों का बेहतरीन व्यवहार सुनिश्चित हो सकेगा, क्योंकि ऑटोपे अनिवार्य होने पर निश्चित समय पर भुगतान होता रहेगा।’यूएलआई एक प्लेटफॉर्म है, जहां वित्तीय व गैर वित्तीय आंकड़े होते हैं और इससे क्रेडिट अंडरराइटिंग बाधारहित हो जाता है। साथ ही इससे विभिन्न श्रेणी के ग्राहकों को बाधारहित समाधान मिल पाता है।

 

First Published : March 12, 2025 | 10:50 PM IST