कंपनियां

अब घर बैठे मिलेगी चार्जिंग पॉइंट की जानकारी, Audi India ने लॉन्च किया ऐप

Published by
भाषा
Last Updated- May 17, 2023 | 6:04 PM IST

लग्जरी कार कंपनी ऑडी (Audi) ने बुधवार को कहा कि उसने अपने ई-ट्रॉन श्रेणी (e-tron range) के ग्राहकों को देशभर में चार्जिंग स्टेशनों पर पहुंचने में मदद करने के लिए एक ऐप पेश किया है।

जर्मनी की कंपनी ने माईऑडीकनेक्टऐप (myAudiConnect app) पर ‘चार्ज माई ऑडी’ पेश किया है, जो इस इंडस्ट्री में ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने वाला ऐसा पहला ऐप है।

इस एप्लिकेशन में इस समय पांच चार्जिंग पार्टनर- आर्गो ईवी स्मार्ट (Aargo EV Smart), चार्ज जोन (Charge Zone), रेलक्स इलेक्ट्रिक (Relux Electric), लॉयनचार्ज (LionCharge) और जियॉन चार्जिंग (Zeon Charging) हैं, जो ई-ट्रॉन मालिकों के लिए लगभग 750 चार्जिंग केंद्र तक पहुंच सुनिश्चित करते हैं।

ऑडी इंडिया (Audi India ) के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि कंपनी वाहन मालिकों के अनुभव को जानने के लिए लगातार उनके संपर्क में है। उन्होंने कहा, ‘हमें ग्राहकों से कुछ जानकारियां मिल रही हैं। जहां देशभर में कई चार्जर उपलब्ध हैं, वहीं प्रत्येक चार्जर के लिए प्रत्येक ऐप डाउनलोड करना एक बड़ी परेशानी है। कभी-कभी जब वे चार्ज पर पहुंचते हैं तो यह चालू नहीं होता है इसलिए हमने ऐसी चुनौतियों को हल करने की कोशिश की है।’

Also read: आईटी हार्डवेयर के लिए 17,000 करोड़ रुपये की PLI स्कीम 2.0 को मंत्रिमंडल की मंजूरी

ढिल्लन ने कहा कि इसलिए कंपनी ने एक ऐप तैयार किया है जो myAudiConnect app का पार्ट है और इसने पांच चार्जिंग केंद्र पॉइंट संचालकों (charging point operators) के साथ समझौता किया है।

उन्होंने कहा, ‘ग्राहक इससे न सिर्फ अपने वाहन को चार्ज कर सकेगा, बल्कि गंतव्य मार्ग पर उपलब्ध चार्जिंग केंद्रों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बना सकता है।’

ढिल्लन ने कहा कि चार्ज माई ऑडी (Charge my Audi) कई ऐप डाउनलोड करने की परेशानी से बचाता है।

First Published : May 17, 2023 | 6:04 PM IST