कंपनियां

एनटीपीसी 9 मई को एनसीडी के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

इस राशि का उपयोग पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण, मौजूदा कर्ज के पुनर्वित्तपोषण और अन्य सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 07, 2025 | 10:46 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने बुधवार को कहा कि उसने नौ मई को निजी नियोजन (प्लेसमेंट) के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 4,000 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि वह इस राशि का उपयोग पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण, मौजूदा कर्ज के पुनर्वित्तपोषण और अन्य सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी।

सूचना के अनुसार, एनटीपीसी ने 29 जून, 2024 को बोर्ड के प्रस्ताव और 29 अगस्त, 2024 को शेयरधारकों के प्रस्ताव के माध्यम से प्राप्त अनुमोदन के तहत, नौ मई, 2025 को 4,000 करोड़ रुपये के बिना गारंटी वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने का फैसला किया है, जो 10 साल की अवधि के लिए 6.84 प्रतिशत प्रति वर्ष की कूपन दर पर निजी नियोजन के माध्यम से नौ मई, 2035 को परिपक्व होगा।

इसमें कहा गया है कि उपर्युक्त अनुमोदन के तहत डिबेंचर का यह दूसरा निर्गम है। इसमें कहा गया है कि डिबेंचर को बीएसई में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

First Published : May 7, 2025 | 10:34 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)