कंपनियां

NTPC का बिजली उत्पादन चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह में 12 फीसदी बढ़ा

Published by
भाषा
Last Updated- March 06, 2023 | 4:53 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी NTPC का बिजली उत्पादन चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह (अप्रैल से फरवरी) में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में लगभग 12 फीसदी बढ़कर 364.2 अरब यूनिट पर पहुंच गया।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, ‘NTPC लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 में फरवरी तक 11.92 फीसदी वृद्धि के साथ 364.2 अरब यूनिट बिजली उत्पादन किया, जबकि देश में कुल मिलाकर बिजली उत्पादन में 9.56 फीसदी की वृद्धि हुई है।’

कंपनी ने अपनी खानों से कोयला उत्पादन में वृद्धि का रुझान कायम रखा है। कंपनी का अपनी खानों से कोयला उत्पादन फरवरी में सालाना आधार पर 80 फीसदी बढ़कर 26 लाख टन रहा। NTPC समूह (अपनी अनुषंगियों के साथ) की स्थापित क्षमता 71,594 मेगावॉट की है।

First Published : March 6, 2023 | 4:53 PM IST