Representative Image
Nykaa Q2 results: नाइका ने आज यानी सोमवार को वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। 30 सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 50 फीसदी बढ़कर 7.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5.19 करोड़ रुपये था। हालांकि पिछली तिमाही के 5.42 करोड़ रुपये की तुलना में कंपनी का नेट प्रॉफिट 43.91 फीसदी बढ़ा है।
वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के दौरान ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल के 1,230.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 22.44 फीसदी बढ़कर 1,507 करोड़ रुपये हो गया। पिछली तिमाही में, इसने ऑपरेशन से 1,421.8 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था। यह 5.99 फीसदी की बढ़ोतरी है।
Also read: Byju’s अमेरिकी यूनिट Epic को 400 मिलियन डॉलर में बेचने के लिए कर रहा बातचीत
कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही (Q2FY24) में 22.49 फीसदी बढ़कर 1,515.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,237.3 करोड़ रुपये थी। तिमाही आधार पर कंपनी की कुल आय में 6.09 फीसदी का इजाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही (Q1FY24) में कुल आय 1,428.5 करोड़ रुपये थी।
इस साल अप्रैल से, नाइका के मार्केंटिंग प्रमुख समेत छह अधिकारी इस्तीफा दे चुके हैं। इस्तीफा देने वालों में चीफ मार्केटिंग अधिकारी शालिनी राघवन शामिल हैं।
Also read: 110 डॉलर पहुंचा कच्चा तेल तो RBI को बढ़ानी पड़ सकती हैं ब्याज दरें: मॉर्गन स्टेनली
जिन अन्य लोगों ने पद छोड़ा है उनमें रिटेल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (VP) किंग्शुक बसु; सुमंत कासलीवाल, फैशन इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष; बिजनेस-टू-बिजनेस बिक्री इकाई से आदित्य संधू; ई-कॉमर्स बिजनेस से वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन कटारिया और शांतनु प्रकाश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन और संचार) के नाम शामिल हैं।
नाइका का शेयर 6 नवंबर को 147.45 रुपये पर बंद हुआ।