कंपनियां

Sanofi India और Emcure फार्मा के बीच भागीदारी

सनोफी के कार्डियो ब्रांडों का वितरण करेगी एमक्योर

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- March 13, 2024 | 11:22 PM IST

सनोफी इंडिया और एमक्योर फार्मास्युटिकल्स ने भारत में सनोफी की ह्रदय रोग के इलाज से जुड़ी दवाओं के लिए विशेष वितरण एवं प्रोत्साहन समझौते की घोषणा की है। एमक्योर फार्मास्युटिकल्स इस समझौते के तहत सनोफी इंडिया के कार्डियोवास्कुलर ब्रांडों – कार्डेक, क्लेक्सेन, टारगोसिड, लैसिक्स और लैसिलेक्टोन का वितरण एवं प्रोत्साहन करेगी।

सनोफी इंडिया इन ब्रांडों का निर्माण और आयात बरकरार रखेगी और वहीं एमक्योर पूरे भारत में मरीजों के लिए इन दवाओं तक अपनी व्यापक पहुंच का लाभ उठाएगी।

इन ब्रांडों पर काम कर रहे सनोफी के कर्मचारियों को एमक्योर के साथ जुड़ने का अवसर मिलेगा। सनोफी इंडिया के प्रबंध निदेशक रोडोल्फो ह्रोस ने कहा कि सनोफी इंडिया के कई कार्डियोवास्कुलर उत्पाद हैं जो अपनी संबद्ध श्रेणियों में दिग्गज हैं।

First Published : March 13, 2024 | 11:22 PM IST