सनोफी इंडिया और एमक्योर फार्मास्युटिकल्स ने भारत में सनोफी की ह्रदय रोग के इलाज से जुड़ी दवाओं के लिए विशेष वितरण एवं प्रोत्साहन समझौते की घोषणा की है। एमक्योर फार्मास्युटिकल्स इस समझौते के तहत सनोफी इंडिया के कार्डियोवास्कुलर ब्रांडों – कार्डेक, क्लेक्सेन, टारगोसिड, लैसिक्स और लैसिलेक्टोन का वितरण एवं प्रोत्साहन करेगी।
सनोफी इंडिया इन ब्रांडों का निर्माण और आयात बरकरार रखेगी और वहीं एमक्योर पूरे भारत में मरीजों के लिए इन दवाओं तक अपनी व्यापक पहुंच का लाभ उठाएगी।
इन ब्रांडों पर काम कर रहे सनोफी के कर्मचारियों को एमक्योर के साथ जुड़ने का अवसर मिलेगा। सनोफी इंडिया के प्रबंध निदेशक रोडोल्फो ह्रोस ने कहा कि सनोफी इंडिया के कई कार्डियोवास्कुलर उत्पाद हैं जो अपनी संबद्ध श्रेणियों में दिग्गज हैं।