कंपनियां

पेटीएम लेगी ब्राजील की स्टार्टअप कंपनी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी

पेटीएम ने कहा कि इस हिस्सेदारी के बाद कंपनी ब्राजील के बाजार में व्यापारियों के कारोबारी परिदृश्य को समझ सकेगी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- February 03, 2025 | 11:05 PM IST

फिनटेक कंपनी पेटीएम के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम क्लाउड टेक्नोलॉजीज ब्राजील की एम्बेडेड फाइनैंस कंपनी सेवन टेक्नोलॉजी में 10 लाख डॉलर में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। पेटीएम ने कहा कि इस हिस्सेदारी के बाद कंपनी ब्राजील के बाजार में व्यापारियों के कारोबारी परिदृश्य को समझ सकेगी।

डेलावेयर में बनी यह कंपनी डिन्नी की मूल कंपनी है जो ब्राजील में सूक्ष्म, लघु और मझोले आकार वाले उद्यमों (एमएसएमई) को वित्तीय सेवा समाधान प्रदान करने के लिए डिजिटल और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को सक्षम बनाती है। यह सौदा पूरा होने के बाद सेवन टेक्नोलॉजी और डिन्नी दोनों ही वन97 कम्युनिकेशंस (ओसीएल) से संबंद्ध कंपनियां बन जाएंगी। वन97 कम्युनिकेशंस पेटीएम ब्रांड का संचालन करती है।

पेटीएम ने कहा, ‘हमारा मानना ​​है कि भारत में हमारे प्रौद्योगिकी आधारित व्यापारी भुगतान और वित्तीय सेवा वितरण के कारोबारी प्रारूप में इसी तरह के अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विस्तार की संभावना है।’

विदेशी बाजार को लक्ष्य बनाने के उद्देश्य से विदेशी कंपनी में इस नवीनतम निवेश से कुछ सप्ताह पहले पेटीएम ने 25 करोड़ डॉलर में जापानी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेची थी।  

First Published : February 3, 2025 | 11:05 PM IST