कंपनियां

PC Jeweller Q1 Results: पीसी ज्वेलर ने पहली तिमाही में कमाया 156.06 करोड़ रुपये का मुनाफा

PC Jeweller Q1 Results: कंपनी को वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 171.62 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 14, 2024 | 3:12 PM IST

PC Jeweller Q1 Results: आभूषण खुदरा विक्रेता पीसी ज्वेलर लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 156.06 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी को वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 171.62 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

पीसी ज्वेलर ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, अप्रैल-जून तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 401.15 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 67.68 करोड़ रुपये थी।

पीसी ज्वेलर ने बयान में कहा, वह मौजूदा कानूनी मुद्दों के शीघ्र निपटारे को लेकर ‘‘आश्वस्त’’ है। इससे प्रबंधन को व्यवसाय को बहाल करने पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी, जो पिछले तीन वर्षों में ‘‘बुरी तरह प्रभावित’’ हुआ है।

Also read: Byju’s के खिलाफ होगी दिवाला कार्यवाही, NCLAT के आदेश पर SC ने लगाई रोक

कंपनी ने इस तिमाही में दिल्ली में अपना एक स्टोर और मेरठ तथा सहारनपुर में अपनी दो फ्रेंचाइजी स्टोर बंद किए। अदालती कार्यवाही के कारण दिल्ली में दो स्टोर अस्थायी रूप से बंद हैं। पीसी ज्वेलर के 30 जून तक भारत में 53 कंपनी के स्वामित्व वाले स्टोर और चार फ्रेंचाइजी आउटलेट थे।

First Published : August 14, 2024 | 3:12 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)