Representative Image
प्रोटीन ई-गॉव टेक्नोलॉजीज (Protean eGov Tech) का शेयर सोमवार को अपने निर्गम मूल्य पर सपाट सूचीबद्ध होने के बाद लगभग 11 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीएसई पर कंपनी के शेयर की शुरुआत निर्गम मूल्य 792 रुपये पर ही हुई। दिन में कारोबार के दौरान यह 12.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 890.90 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 11.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 883 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन शुरुआती कारोबार में 3,571.45 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई पर कंपनी के 59.36 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। प्रोटीन ई-गॉव टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के तीसरे एवं अंतिम दिन गत बुधवार को 23.86 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने 490 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 752-792 रुपये प्रति शेयर रखा था।
प्रोटीन ई-गॉव टेक्नोलॉजीज को पहले एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम से जाना जाता था।