सिनेमा जगत के अच्छे दिन फिर से अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ रहे हैं। हाल ही में भारत के सबसे प्रसिद्ध सिनेमाघरों में से एक PVR Inox की तरफ से एक बयान आया है और यह बयान फिल्मों की सक्सेस स्टोरी और दमदार कमाई की ओर इशारा करता है। PVR Inox ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि इस बार के वीकेंड में यानी 11 से 13 अगस्त के बीच सबसे ज्यादा लोग फिल्में देखने आए। सिनेमा कंपनी ने बताया कि दो दिनों के भीतर 30.36 लाख लोग फिल्में देखने आए और सिनेमा कंपनी के लिए एक नई मिसाल कायम कर दी।
PVR-Inox ने बताया कि इसने 100 करोड़ रुपये की कमाई भी इस वीकेंड कर ली है। 13 अगस्त को एक ही दिन में अब तक का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड टूट गया और सबसे ज्यादा लोग फिल्में देखने आए।
कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, ‘हमने 10.28 लाख लोगों को इंटरटेन किया और 39.5 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त किया।’
Gadar 2, Jailer और OMG2 फिल्मों ने मचाया धमाल
सिनेमा कंपनी ने कहा, ‘ये उपलब्धियां पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्में गदर 2 (हिंदी), जेलर (तमिल) और ओएमजी 2 (हिंदी) के शानदार बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस और रॉकी (Rocky) और रानी की प्रेम कहानी (हिंदी) और ओपेनहाइमर (अंग्रेजी) के दर्शकों का भी लगातार बने रहने की वजह से हासिल हुईं।’
बयान में आगे कहा गया कि यह रिकॉर्ड बनाने वाला नतीजा इस बात की ओर इशारा करता है कि लोगों के भीतर फिल्में देखने का शौक उतना ही है जितना उनकी जिंदगी। लोग सिनेमा जगत में खोना चाहते हैं।
सबसे बड़ी सिनेमा कंपनी है PVR Inox
PVR Inox भारत की सबसे बड़ी सिनेमा कंपनी है, जिसके भारत और श्रीलंका के 115 शहरों में 1,708 स्क्रीन हैं।
तीन दिन में 100 करोड़ की कमाई कर गया सिनेमा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत गदर 2 ने रिलीज के सिर्फ तीन दिनों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। हिंदुस्तान टाइम्स (HT) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने पहले दिन 40.1 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 43.08 करोड़ रुपये की कमाई की।
‘Barbenheimer’ और मिशन इम्पॉसिबल 7 (and Mission Impossible 7) की हालिया सफलता के बाद, बॉलीवुड में जवान (Jawan) और ड्रीम गर्ल-2 (Dream Girl-2) जैसी फिल्में अगले दो महीनों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। यहां तक कि लोकल फिल्में भी सिनेमा में दिखाई जाएंगी। भोला शंकर (Bhola Shankar) और सालार (Salaar ) जैसी फिल्में मौजूदा तिमाही में रिलीज के लिए तैयार हैं।
सोमवार को मार्केट की क्लोजिंग के समय BSE पर PVR Inox के शेयर 4.56 फीसदी की बढ़त के साथ 1711.55 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।