Q2 Results: परिचालन प्रदर्शन में सुधार के बाद एबीबी इंडिया का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 22 फीसदी बढ़ा है। तिमाही के दौरान कंपनी का कर पश्चात लाभ 440 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा कि इसे क्षमता उपयोग, दक्षता, राजस्व गुणवत्ता से बल मिला है।
इस दौरान एबीबी इंडिया का परिचालन से राजस्व भी 5 फीसदी बढ़कर 2,912 करोड़ रुपये रहा है और कंपनी का व्यय भी 2 फीसदी बढ़कर 2,407.77 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का परिचालन एबिटा एक साल पहले के मुकाबले 32 फीसदी बढ़कर 478 करोड़ रुपये रहा।
समीक्षाधीन तिमाही में 3342 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल हुए हैं जो पिछली तिमाही की तुलना में 11 फीसदी अधिक है। इस तिमाही में स्मार्ट पावर ऐंड डिस्ट्रीब्यूशन सॉल्यूशंस डिवीजनों के लिए डेटा सेंटर खंड से बड़े ऑर्डरों के कारण विद्युतीकरण ऑर्डर में आगे रहा है।
एक्साइड इंडस्ट्रीज का लाभ 13.66 प्रतिशत घटा
बैटरी बनाने वाली कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 13.66 प्रतिशत घटकर 233.4 करोड़ रुपये रहा है। एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 270.32 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 4,450 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 4,371.52 करोड़ रुपये था।
जेके पेपर का शुद्ध लाभ 57.84 प्रतिशत घटा
जेके पेपर लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 57.84 प्रतिशत घटकर 128.85 करोड़ रुपये रह गया। जेके पेपर लिमिटेड ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 305.68 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी एकीकृत कुल आय 1,714.88 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,708.81 करोड़ रुपये था।
बाटा इंडिया का दूसरी तिमाही का मुनाफा 53 प्रतिशत बढ़ा
प्रमुख जूता-चप्पल कंपनी बाटा इंडिया लिमिटेड का सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 53 प्रतिशत बढ़कर 51.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बाटा इंडिया ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी।
कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 33.99 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 837.14 करोड़ रुपये हो गई।