कंपनियां

Q3 results: Tata Steel का मुनाफा घटा, लेकिन बिक्री में जबरदस्त उछाल

विश्लेषकों ने ₹52,846 करोड़ आय और ₹371 करोड़ घाटे की भविष्यवाणी की थी, लेकिन टाटा स्टील ने घाटे से बचते हुए ₹295 करोड़ का मुनाफा कमाया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 27, 2025 | 7:38 PM IST

टाटा स्टील ने दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही (Q3FY25) के नतीजे जारी कर दिए हैं। मुनाफा भले ही 43% गिरकर ₹295 करोड़ रह गया हो, लेकिन बिक्री ने सबका ध्यान खींच लिया। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹522 करोड़ था। कंपनी की कुल आय 3% घटकर ₹53,648 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹55,312 करोड़ थी। विश्लेषकों ने ₹52,846 करोड़ आय और ₹371 करोड़ घाटे की भविष्यवाणी की थी, लेकिन टाटा स्टील ने घाटे से बचते हुए ₹295 करोड़ का मुनाफा कमाया।

टाटा स्टील ने भारतीय बाजार में इस तिमाही में 5.29 मिलियन टन की डिलीवरी की, जो पिछले साल की तुलना में 8% और पिछली तिमाही (जुलाई-सितंबर) से 4% ज्यादा है। कंपनी का कहना है कि घरेलू मांग मजबूत रही और निर्यात में रणनीतिक तरीके से काम किया गया, जिससे बिक्री को बढ़ावा मिला।

ALSO READ: Quarterly Results: केमिकल बनाने वाली कंपनी का मुनाफा पहुंचा ₹103 करोड़, निवेशकों के लिए किया डिविडेंड का ऐलान

27 जनवरी को टाटा स्टील का शेयर 2.5% गिरकर ₹126.55 पर बंद हुआ।

First Published : January 27, 2025 | 7:35 PM IST