प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pixabay
अप्रैल शुरू होते ही कॉरपोरेट जगत में हलचल शुरू हो चुकी है, क्योंकि कंपनियां 31 मार्च 2025 को खत्म हुए तिमाही (Q4 FY25) के फाइनेंशियल रिजल्ट्स की घोषणा कर रही हैं। इस हफ्ते यानी 14 से 19 अप्रैल के बीच कई बड़ी कंपनियां अपने रिजल्ट की घोषणा करेंगी। इसमें टेक्नोलॉजी दिग्गज जैसे इंफोसिस और विप्रो से लेकर प्रमुख बैंक जैसे एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक शामिल हैं। इसके अलावा कई मिड-कैप और स्मॉल-कैप कंपनियां भी अपने रिजल्ट्स का ऐलान करेंगी। पिछले हफ्ते टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और आनंद राठी ने Q4 की कमाई बताकर इस सीजन की शुरुआत की थी।
14 अप्रैल को सिर्फ विजी फाइनेंस लिमिटेड अपने Q4 रिजल्ट घोषित करेगी। 15 अप्रैल को बॉम्बे वायर रोप्स, जीएम ब्रुअरीज, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस और इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) जैसी कंपनियां रिजल्ट बताएंगी। 16 अप्रैल को विप्रो, एंजल वन, स्वराज इंजन्स और वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज अपना रिजल्ट शेयर करेंगी। 17 अप्रैल को इन्फोसिस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट और टाटा एलेक्सी जैसे बड़े नाम रिजल्ट घोषित करेंगे। 18 अप्रैल को मस्तेक और नेटवर्क 18 मीडिया जैसे नाम शामिल हैं, जबकि 19 अप्रैल को एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक जैसे बड़े बैंक अपने रिजल्ट लाएंगे।
पिछले हफ्ते 10 अप्रैल को टीसीएस ने Q4 FY25 के रिजल्ट की घोषणा की थी। कंपनी ने 12,224 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 12,434 करोड़ रुपये से 1.7% कम है। हालांकि, कंपनी की परिचालन आय 64,479 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के 61,237 करोड़ रुपये से 5.3% ज्यादा है। टीसीएस ने अपने शेयरधारकों के लिए 30 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश भी प्रस्तावित किया है, जिसे वार्षिक आम बैठक में मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इस घोषणा के साथ टीसीएस ने इस तिमाही के लिए कॉरपोरेट नतीजों का आगाज किया। आने वाले दिनों में निवेशक और विश्लेषक अन्य कंपनियों के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे, जो भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति को समझने में मदद करेंगे।