लोकप्रिय इंस्टैंट ड्रिंक निर्माता रसना विदेश में निर्माण के लिए फ्रैंचाइजी व्यवस्था पर विचार कर रही है। कंपनी चाहती है कि उससे जुड़ने वाले फ्रैंचाइजी संयंत्र और मशीनरी पर निवेश करें, साथ ही दैनिक परिचालन की जिम्मेदारी संभालें। रसना उन्हें तकनीकी मदद और कुछ वित्तीय सहायता मुहैया कराएगी। वह गुणवत्ता नियंत्रण, विपणन और वितरण पर भी ध्यान देगी।
रसना ग्रुप के चेयरमैन पिरुज खंबाटा ने कहा, ‘हमारे पास पहले से ही ऐसी 3-4 भागीदारियां हैं और अन्य की तलाश कररहे हैं।’
बांग्लादेश और नेपाल ऐसे देश हैं जहां ऐसे समझौते किए गए हैं। मिस्र, इंडोनेशिया और फिलिपींस में फ्रैंचाइजी समझौतों के लिए बातचीत चल रही है।
रसना की करीब 30-35 प्रतिशत बिक्री निर्यात से आती है और वह अगले कुछ वर्षों तक इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत करना चाहती है। मौजूदा समय में रसना की पहुंच 60 देशों में है। खंबाटा को वित्त वर्ष 2024 में निर्यात खंड द्वारा सालाना आधार पर 30-35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज किए जाने का अनुमान है।