कंपनियां

Reliance AGM 2023: Jio प्लान से लेकर IPO तक….मुकेश अंबानी आज कर सकते हैं बड़े ऐलान

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं वार्षिक आम बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यमों से आयोजित की जाएगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 28, 2023 | 12:55 PM IST

एनर्जी से दूरसंचार सेक्टर में फैली अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) आज यानी 28 अगस्त को शेयरधारकों के साथ अपनी 46वीं वार्षिक आम बैठक (Reliance AGM) आयोजित करने के लिए तैयार है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services Stock) को स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होने के बाद आयोजित किया जा रहा है।

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं वार्षिक आम बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यमों से आयोजित की जाएगी।

आरआईएल ने इस महीने की शुरुआत में शेयर बाजारों को बताया था, “कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड द्वारा जारी किए गए लागू सर्कुलर्स के अनुसार, कंपनी के सदस्यों की 46वीं वार्षिक आम बैठक (पोस्ट-आईपीओ) सोमवार यानी 28 अगस्त, 2023 को दोपहर 2:00 बजे आयोजित की जाएगी। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समेत अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यमों के जरिये आयोजित की जायेगी।”

Also Read: राजस्व बढ़ाने के लिए Wipro का BFSI पर जोर, कैपको, क्लाउड और AI पर दांव

Reliance AGM 2023 तिथि ?

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं एजीएम सोमवार, 28 अगस्त 2023 को होगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम 2023 का समय ?

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहले घोषणा की थी कि उसकी आगामी एजीएम 28 अगस्त को दोपहर 2 बजे शुरू होगी।

Reliance AGM 2023 कहां देखें ?

आरआईएल की 46वीं एजीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी)/अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यम (ओएवीएम) के माध्यम से आयोजित की जाएगी। निवेशक कंपनी द्वारा दिए गए लिंक https://jiomeet.jio.com/rilagm/ पर लॉग इन कर सकते हैं।

Also Read: Adani-Hindenburg मामले में सेबी की जांच के नतीजे: गंभीर आरोपों की आंच नहीं!

रिलायंस की एजीएम से क्या उम्मीद ?

विश्लेषकों के मुताबिक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग होने के बाद बाजार को रिलायंस रिटेल आईपीओ (Reliance Retail IPO) और रिलायंस जियो (Reliance Jio IPO) के आईपीओ को लेकर कुछ ठोस घोषणा की उम्मीद है।

इसके अलावा, रिलायंस एजीएम 2023 में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के बुनियादी सिद्धांतों के संबंध में भी जानकारी मिलने की उम्मीद है।

Also Read: पहली तिमाही के मिश्रित प्रदर्शन के बावजूद वित्त वर्ष में सीमेंट में रहेगी मजबूती

First Published : August 28, 2023 | 9:35 AM IST