कंपनियां

Reliance AGM 2024: रिलायंस रिटेल का तीन-चार साल में कारोबार दोगुना करने का लक्ष्य – ईशा अंबानी

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि खुदरा स्टोर की संख्या के मामले में रिलायंस रिटेल दुनिया की शीर्ष-पांच खुदरा विक्रेताओं में शामिल हो गई

Published by
भाषा   
Last Updated- August 29, 2024 | 7:20 PM IST

Reliance AGM: देश की अग्रणी खुदरा विक्रेता रिलायंस रिटेल की निदेशक ईशा अंबानी ने गुरुवार को कहा कि कंपनी अगले तीन से चार साल में अपने कारोबार को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। रिलायंस रिटेल ने वित्त वर्ष 2023-24 में 3.06 लाख करोड़ रुपये का सकल राजस्व अर्जित किया जो उसके एक साल पहले की तुलना में 17.8 प्रतिशत अधिक है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई की निदेशक ईशा ने यहां वार्षिक आमसभा (AGM) को संबोधित करते हुए कहा, “हमारी बनाई मजबूत बुनियाद के आधार पर मुझे विश्वास है कि हम अगले तीन-चार साल में अपने खुदरा कारोबार को दोगुना करने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।”

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि खुदरा स्टोर की संख्या के मामले में रिलायंस रिटेल दुनिया की शीर्ष-पांच खुदरा विक्रेताओं में शामिल हो गई है। बाजार पूंजीकरण के मामले में रिलायंस रिटेल वैश्विक स्तर पर शीर्ष 10 खुदरा विक्रेताओं में से एक है जबकि राजस्व के मामले में शीर्ष 30 में से एक है।

मुकेश अंबानी ने कहा, “हमने इस साल 1,840 नए स्टोर खोले, जिससे हमारे स्टोर की कुल संख्या 18,836 हो गई। खुदरा कारोबार ने 100 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 17,814 करोड़ रुपये जुटाए।”

इस मौके पर ईशा ने कहा कि रिलायंस रिटेल सबसे तेजी से बढ़ने वाले खुदरा विक्रेताओं में से एक के रूप में उभरा है, जो बाकी व्यापार की वृद्धि दर से 2.5 गुना अधिक है।

ईशा ने कहा, “हमारी वृद्धि छोटे शहरों पर हमारे फोकस से प्रेरित है, जहां हमारे दो-तिहाई से अधिक नए स्टोर खुल रहे हैं। इनमें से कई बाजारों में हम अपनी उपस्थिति दर्ज करने वाले पहले आधुनिक खुदरा विक्रेता हैं।”

रिलायंस रिटेल कंज्यूमर ब्रांड्स के बारे में ईशा अंबानी ने कहा कि कंपनी देश भर में खपत को बढ़ावा देने के लिए किफायती कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

उन्होंने कहा, “हमने कैम्पा, लोटस चॉकलेट्स और सोसियो जैसे कई लोकप्रिय ब्रांडों को फिर से पेश किया है। इन सभी ब्रांडों की शुरुआती सफलता हमें विश्वास दिलाती है कि हम सही रास्ते पर हैं।”

First Published : August 29, 2024 | 5:15 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)