कंपनियां

Jio Insurance के लिए रिलायंस को CEO की तलाश, हेड हंटर्स के साथ कर रही है बातचीत

रिलायंस ने हाल फिलहाल में लाइफ, हेल्थ और जनरल बीमा सेक्टर में शीर्ष लीडर्स की तलाश करने में मदद करने के लिए कई कंपनियों से बातचीत की है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 30, 2023 | 1:20 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial) के नए बीमा कारोबार के लिए सीईओ की तलाश को लेकर वैश्विक और घरेलू हेड हंटर्स कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है।

ब्लूमबर्ग के अनुसार, रिलायंस ने हाल फिलहाल में लाइफ, हेल्थ और जनरल बीमा सेक्टर में शीर्ष लीडर्स की तलाश करने में मदद करने के लिए कई कंपनियों से बातचीत की है।

रिपोर्ट के अनुसार, कोर्न फेरी और स्पेंसर स्टुअर्ट इंक उन कंपनियों में से हैं, जिन्होंने तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र में फैली कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की है। जियो फाइनेंशियल अगले साल की शुरुआत से पहले अपनी बीमा कंपनी के लिए सीईओ को नियुक्त करने पर विचार करेगी।

जियो फाइनेंशियल के गैर-कार्यकारी चेयरमैन के रूप में कार्यरत अनुभवी बैंकर के.वी. कामथ इन नियुक्तियों पर बारीकी से नजर रखेंगे। जियो फाइनेंशियल अपने बीमा कारोबार के लिए संगठनात्मक संरचना विकसित करने की प्रक्रिया में है।

बीमा सेक्टर में क्रांति लाएगी जियो फाइनेंशियल

बता दें कि रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Chairman) के सोमवार को ऐलान के बाद यह तलाश की जा रही है। अंबानी ने रिलायंस की एजीएम में कहा था कि जियो फाइनेंशियल भारत के बीमा सेक्टर में क्रांति लाएगी।

जियो फाइनेंशियल को पिछले हफ्ते बाजार में लिस्ट हो गई थी। अंबानी एक नया गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल टाइटन बनाने का प्रयास कर रहे हैं जो रिलायंस की डिजिटल और खुदरा व्यवसायों में व्यापक पहुंच का लाभ उठाएगा।

रिलायंस एजीएम (RIL AGM) में मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) बीमा क्षेत्र में प्रवेश करेगी और साथ ही जीवन, जनरल और स्वास्थ्य बीमा पेश करेगी।

साथ ही उन्होंने समूह के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले 10 साल में करीब 150 अरब डॉलर का निवेश किया है।

First Published : August 30, 2023 | 1:20 PM IST