मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (RIIL) ने आज 16 अप्रैल को मार्च 2025 में खत्म हुई तिमाही (Q4) के नतीजे जारी किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने साल 2024-25 के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि वह अपने शेयरधारकों को ₹3.50 प्रति शेयर डिविडेंड देगी।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, “बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ₹10 के पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयर पर ₹3.50 प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो कुल ₹528.5 लाख होगा। यह डिविडेंड 37वीं एजीएम (वार्षिक आम बैठक) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा।”
रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट बाद में घोषित होगी
कंपनी ने कहा है कि वह एजीएम की तारीख और डिविडेंड पेमेंट डेट की जानकारी बाद में देगी। यह तारीखें तब बताई जाएंगी जब एजीएम का नोटिस जारी होगा।
Q4 FY25 में RIIL का मुनाफा घटकर ₹3.20 करोड़ रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹3.69 करोड़ था। कंपनी की कुल आय भी घटी है। इस बार कंपनी की कुल आमदनी ₹18.94 करोड़ रही, जबकि पिछले साल मार्च तिमाही में यह ₹20.70 करोड़ थी। इसकी वजह इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट्स के कम इस्तेमाल को बताया गया है।
शेयर प्राइस में बढ़त
RIIL का शेयर आज 1.89% की बढ़त के साथ ₹839.40 पर बंद हुआ। यह पिछले कारोबारी दिन ₹823.85 पर बंद हुआ था। आज शेयर ने ₹833.60 पर ओपनिंग ली थी और दिन के दौरान ₹845 का हाई और ₹827 का लो छुआ।