कंपनियां

AI के जरिए कॉरपोरेट यात्रियों को साधेगी Routematic, शुरू की बी2बी सेवाएं

यह सेवा उन यात्रियों का एक सा​थ जोड़ती है, जो काम तो अलग-अलग कंपनियों में काम करते हैं, लेकिन एक ही मार्ग पर और एक ही बिजनेस पार्क जाते हैं।

Published by
सुरजीत दास गुप्ता   
Last Updated- March 20, 2024 | 11:59 PM IST

दफ्तर जाने वालों को अब बेंगलूरु में सबसे ज्यादा व्यस्त समय के दौरान भी सफर करने के लिए ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। उन्हें भीड़भाड़ के दौरान भी गारंटीशुदा समयबद्ध सेवा मिलेगी।

बेंगलूरु की कॉरपोरेट यात्रा क्षेत्र की स्टार्टअप रूटमैटिक व्यक्तिगत यात्रियों की जरूरतों पर ध्यान देते हुए कॉरपोरेट परिवहन को बदलने की तैयारी में है। उसने बी2बी सेवाएं शुरू की हैं, जो एआई तकनीक के जरिये यात्रियों को एक साथ जोड़ती हैं। यह सेवा उन यात्रियों का एक सा​थ जोड़ती है, जो काम तो अलग-अलग कंपनियों में काम करते हैं, लेकिन एक ही मार्ग पर और एक ही बिजनेस पार्क जाते हैं।

रूटमैटिक की परियोजना कोको राइड्स ने रियल एस्टेट कंपनी ब्रुकफील्ड के साथ समझौता किया है जो इकोवर्ल्ड पार्क की मालिक है। इससे इकोवर्ल्ड पार्क के 100 से अधिक किरायेदारों (कंपनियों) को रूटमैटिक की सेवा सुविधा मिलेगी। वे इसे अपने कर्मचारियों को प्रदान कर सकते हैं।

रूटमैटिक ने एम्बेसी टेक विलेज के साथ भी अनुबंध किया है, जहां सबसे बड़ी ग्राहक फ्लिपकार्ट है। कंपनियां अपने कर्मचारियों को कोको राइड्स ऐप की अनुमति दे सकती हैं ताकि वे पहले से सीटें बुक कर सकें।

रूटमैटिक के संस्थापक और मुख्य कार्या​​धिकारी श्रीराम कन्नन ने कहा कि यह केवल शुरुआत है क्योंकि यह सेवा अभी केवल दो बिजनेस पार्कों में ही शुरू की गई है।

First Published : March 20, 2024 | 11:18 PM IST