कंपनियां

Saffola अब 2,000 करोड़ रुपये का ब्रांड; Marico के CEO ने कहा बुरा समय बीत चुका है

Published by
भाषा
Last Updated- February 19, 2023 | 5:06 PM IST

Marico का ‘Saffola’ अब 2,000 करोड़ रुपये का ब्रांड बन गया है। मैरिको के प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्याधिकारी (CEO) सौगात गुप्ता ने यह जानकारी दी। सफोला मैरिको का मास्टर ब्रांड है। इसके तहत कंपनी ग्राहकों को स्वास्थ्यवर्द्धक खाद्य विकल्प उपलब्ध कराती है।

गुप्ता ने महंगाई पर कहा, ‘‘खराब समय पीछे छूट गया है। ग्रामीण बाजार की स्थिति में सुधार के साथ दैनिक उपभोग का सामान क्षेत्र (FMCG) अब धीरे-धीरे सुधार की राह पर है।’’

गुप्ता ने कहा, ‘‘पिछली चार-तिमाहियों से गिरावट से जूझ रहे ग्रामीण FMCG बाजार में अगले दो-तीन तिमाहियों में सुधार की उम्मीद है।’’ उन्होंने कहा कि बुरा समय बीत चुका है।

FMCG क्षेत्र के लिए कुल मिलाकर अब स्थिति सुधर रही है। लेकिन इसकी अगुवाई ग्रामीण बाजार को करनी चाहिए। शहरी बाजार की स्थिति ठीक है।

कंपनी की योजना खाने-पीने के सामान के खंड में सफोला ब्रांड के तहत और उत्पाद जोड़ने की है। पिछले दो साल के दौरान मैरिको ने सफोला ब्रांड के तहत कई नए उत्पाद जोड़े हैं। गुप्ता ने कहा, ‘‘यदि हम सब कुछ जोड़े तो सफोला अब 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का ब्रांड है।’’

First Published : February 19, 2023 | 5:06 PM IST