चेन्नई में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के कर्मियों की हड़ताल 16वें दिन में प्रवेश कर गई है। इस बीच कंपनी ने मंगलवार को दावा किया कि वह इस क्षेत्र में विनिर्माण श्रमिकों को मिलने वाले औसत वेतन से 1.8 गुना अधिक दे रही है। कंपनी के बयान में कहा गया है, ‘सैमसंग इंडिया में हमारे श्रमिकों का कल्याण हमारी मुख्य प्राथमिकता है।
चेन्नई प्लांट में हमारे पूर्णकालिक विनिर्माण कामगारों का औसत मासिक वेतन इस क्षेत्र में अन्य कंपनियों से जुड़े समान श्रमिकों के औसत वेतन से 1.8 गुना अधिक है।’ सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीआईटीयू) के तहत हड़ताल कर रहे कामगारों के अनुसार सैमसंग में औसत वेतन 20,000-25,000 रुपये प्रति माह है।
एक उद्योग संगठन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि इस क्षेत्र में औसत वेतन 16,000 रुपये के आसपास है और यह इस पर निर्भर कर सकता है कि कंपनी वैश्विक है या भारतीय या एमएसएमई।
तमिलनाडु के प्रमुख इंडस्ट्रियल क्लस्टर श्रीपेरुंबुदूर में लगभग 35 फॉर्च्यून 500 कंपनियां और हजारों एमएसएमई हैं। कंपनी ने कहा है, ‘हमारे कर्मचारी ओवरटाइम वेतन और अन्य भत्तों के लिए पात्र हैं और हम ऐसा कार्यस्थल माहौल प्रदान करते हैं जो स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण के उच्चतम मानक का आश्वासन देता है।’