कंपनियां

Sembcorp को 150 मेगावाट पवन-सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट का मिला कॉन्ट्रैक्ट

परियोजना के पीपीए पर हस्ताक्षर की तारीख से 24 महीने के भीतर वाणिज्यिक संचालन के लिए तैयार हो जाने की उम्मीद है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 17, 2024 | 11:44 AM IST

सिंगापुर स्थित सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज को उसकी इकाई सेम्बकॉर्प ग्रीन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के जरिये 150 मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड परियोजना का ठेका मिला है। निर्माण-स्वामित्व-संचालन परियोजना एसईसीआई द्वारा जारी 600 मेगावाट की बोली का हिस्सा है।

कंपनी बयान के अनुसार, सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज (सेम्बकॉर्प) को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली नवीकरणीय अनुषंगी कंपनी सेम्बकॉर्प ग्रीन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के जरिये सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) से 150 मेगावाट इंटर स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (आईएसटीएस) से जुड़ी पवन-सौर हाइब्रिड बिजली परियोजना का ठेका मिला है।

इसमें कहा गया, इस परियोजना से उत्पादित बिजली को 25 साल तक चलने वाले दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौते (पीपीए) के तहत एसईसीआई को बेचा जाएगा। हालांकि, यह पीपीए के निष्पादन तथा परियोजना के पूरा होने पर निर्भर करेगा। परियोजना के पीपीए पर हस्ताक्षर की तारीख से 24 महीने के भीतर वाणिज्यिक संचालन के लिए तैयार हो जाने की उम्मीद है।

इसका वित्तपोषण आंतरिक निधियों तथा ऋण के जरिये किया जाएगा। इस ठेके के साथ भारत में सेम्बकॉर्प का सकल नवीकरणीय ऊर्जा खंड 4.9 गीगावाट हो गया है।

First Published : October 17, 2024 | 11:44 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)