ज्वैलरी रिटेलर कल्याण ज्वैलर्स का शेयर बुधवार को करीब 8 फीसदी गिरकर 550 रुपये पर बंद हुआ। इसके साथ ही जनवरी में अब तक उसका बाजार पूंजीकरण 21,850 करोड़ रुपये घट गया है। यह शेयर अगस्त 2024 के बाद सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ। इस महीने इसमें करीब 28 फीसदी की गिरावट आई है। मार्च 2021 के निर्गम भाव से 9 गुना रिटर्न के बाद शेयर में यह गिरावट आई है। कंपनी प्रबंधन की मजबूत कमेंट्री के बावजूद शेयर में गिरावट जारी रही।
दिसंबर तिमाही के अपडेट में कंपनी ने सालाना आधार पर लगभग 39 प्रतिशत की समेकित राजस्व वृद्धि की सूचना दी थी। भारत के कारोबार में इस दौरान तिमाही आधार पर 41 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी ने कहा था कि इस वृद्धि को त्योहारों और शादियों के मजबूत सीजन से मदद मिली।
कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान 24 कल्याण शोरूम शुरू किए और वित्त वर्ष 2026 में सभी कल्याण एवं कैंडेरे फॉर्मेट में 170 शोरूम खोलने की योजना बनाई है। कैंडेरे कंपनी का डिजिटल-फर्स्ट ज्वेलरी प्लेटफॉर्म है।
शेयर में बड़ी गिरावट कॉरपोरेट प्रशासन, शेयर गिरवी रखने, लेखा परीक्षकों से संबंधित चिंताओं तथा बाजार में कीमत निर्धारित करने के लिए फंड मैनेजरों के साथ मिलीभगत की अटकलों को प्रमोटरों के खारिज किए जाने के बावजूद आई है।
कंपनी के बोर्ड द्वारा दिसंबर में समाप्त तिमाही के वित्तीय नतीजों को मंजूरी देने के लिए 30 जनवरी को बैठक किए जाने की संभावना है। 8 जनवरी की रिपोर्ट में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कल्याण के लिए वित्त वर्ष 2024-26 के दौरान करीब 31 फीसदी की अनुमानित राजस्व वृद्धि का अनुमान जताया था।