स्पाइसजेट ने स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) के मद में 2022-23 के लिए आयकर विभाग के पास करीब 100 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। सूत्रों ने कहा कि कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक ने बुधवार को कर्मचारियों को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, कर्मचारियों को जल्द ही विमानन कंपनी के आंतरिक पोर्टल पर उनका फॉर्म-16 उपलब्ध करा दिया जाएगा। आयकर रिटर्न जमा कराने के लिए कर्मचारियों को फॉर्म 16 की आवश्यकता होती है।
विमानन कंपनी के शेयरधारकों ने इस महीने इक्विटी व वॉरंट के जरिये कुल 2,241.5 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है। 58 इकाइयों को इक्विटी जारी कर 1,591.5 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे जबकि पांच अन्य इकाइयों को तरजीही आधार पर 650 करोड़ रुपये के वॉरंट जारी किए जाएंगे।
पहले चरण में 26 जनवरी को कंपनी में 2,241.5 करोड़ रुपये में से 744 करोड़ रुपये डाले गए। विमानन कंपनी पिछली कुछ तिमाहियों ने नकदी संकट का सामना कर रही है।
साथ ही कंपनी पूर्व मालिक कलानिधि मारन, वित्तीय सेवा फर्म क्रेडिट सुइस, विमान के पट्टेदाताओं और इंजन पट्टेदाताओं के बकाया को लेकर कई अदालतों में मुकदमों का भी सामना कर रही है। कंपनी धन जुटाने के लिए विभिन्न रास्ते तलाश रही है।