वैश्विक निवेश फर्म केकेआर ने भारत में अपने ग्रोथ इक्विटी पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए विश्व के सबसे बड़े मल्टी ब्रांड क्लाउड किचन प्लेटफॉर्म रेबल फूड्स में निवेश किया है। हालांकि,फर्म का निवेश कितना है, यह नहीं बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने अनुमानित रूप से 6 से 7 करोड़ डॉलर का निवेश किया है जिससे कंपनी का मूल्यांकन बढ़कर 80 से 86 करोड़ डॉलर (6,800 करोड़ रुपये से 7,315 करोड़ रुपये) के बीच हो गया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इस निवेश से रेबल फूड्स की भावी परियोजनाओं को लाभ मिलेगा जिसमें भारत और पश्चिम एशिया में परिचालन विस्तार और अपने पोर्टफोलियो में नए खाद्य और पेय ब्रांड को शामिल करना है। भारत और विदेश में इसके ब्रांडों में फासोस, बेहरोज बिरयानी, ओवन स्टोरी पिज्जा, द गुड बाउल और अमेरिकी रेस्तरां श्रृंखला वेंडी शामिल है।
रेबल फूड्स के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी जयदीप बर्मन ने कहा, ‘हम अपने साथ रणनीतिक भागीदार के तौर पर केकेआर को शामिल करके काफी खुश हैं। उनका निवेश एक मजबूत प्लेटफॉर्म तैयार करने, ब्रांडों के हमारे पोर्टफोलियो का विस्तार करने, हमारी ओमनीचैनल उपस्थिति बढ़ाने और वैश्विक स्तर पर परिचालन उत्कृष्टता हासिल करने के हमारे नजरिये पर उनकी मुहर है।’