‘स्विफ्ट डिजायर’ की इच्छा जल्द होगी पूरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:09 PM IST

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 29 मार्च से देश में स्विफ्ट डिजायर की बिक्री शुरू करने की योजना बनाई है।


मारुति सुजुकी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिंजो नाकानिशी ने कहा कि नई दिल्ली में स्विफ्ट के इस नए मॉडल की कीमतें 449,000 रुपये से लेकर 670,000 रुपये तक होगी।


जापान की दूसरी सबसे बड़ी मिनी कार निर्माता सुजुकी मोटर कॉर्प की मारुति में 54 फीसदी भागीदारी है। मारुति की यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों श्रेणियों में होगी। एशिया के चौथे सबसे बड़े वाहन बाजार भारत में ऑटोमोबाइल की बढ़ती मांग को ध्यान में रख कर मारूति समेत कई अन्य कार निर्माता कंपनियां अपने नए मॉडल भारतीय बाजार में उतार रही हैं।


फोर्ड मोटर कंपनी और जनरल मोटर्स कॉर्प सहित कई कार निर्माता कंपनियां देश में अपनी फैक्टरियों की स्थापना और अपनी क्षमता में विस्तार पर कुल मिला कर 24,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही हैं।

First Published : March 27, 2008 | 2:07 AM IST