कंपनियां

Tata Consumer Q3 Result : मुनाफा 25.6 प्रतिशत बढ़कर 364 करोड़ रुपये पर

Published by
भाषा
Last Updated- February 02, 2023 | 7:29 PM IST

टाटा समूह की इकाई टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) का चालू वित्त वर्ष (2022-23) की दिसंबर तिमाही में कंसोलिटेड नेट प्रॉफिट 25.63 प्रतिशत बढ़कर 364.43 करोड़ रुपये रहा।

TCPL ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 290.07 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

TCPL को पहले टाटा ग्लोबल बेवरेजेज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। टीसीपीएल की पिछली तिमाही में ऑपरेटिंग इनकम 8.29 प्रतिशत बढ़कर 3,474.55 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 3,208.38 करोड़ रुपये रही थी।

इस दौरान उसका कुल खर्च भी 10.13 प्रतिशत बढ़कर 3,119.73 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 2,832.68 करोड़ रुपये रहा था।

टीसीपीएल ने अपने फाइनेंशियल ब्योरे में कहा, ‘‘कंपनी का बीती दिसंबर तिमाही में कर पूर्व लाभ (profit before tax) 482 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। घरेलू कारोबार में मजबूत वृद्धि से कंपनी को यह लाभ हुआ है।’’

टीसीपीएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सुनील डिसूजा ने कहा, ‘‘दिसंबर तिमाही में हमने बेहद चुनौतीपूर्ण व्यापक आर्थिक माहौल में रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन को संतुलित करते हुए मजबूत प्रदर्शन किया। ’’

First Published : February 2, 2023 | 7:29 PM IST