कंपनियां

Tata Cummins का हाइड्रोजन इंजन प्लांट शुरू

Tata Cummins hydrogen plant: यह प्लांट मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों के लिए हाइड्रोजन इंजन बनाएगा

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- March 21, 2024 | 10:36 PM IST

टाटा कमिंस प्राइवेट लिमिटेड (टीसीपीएल) ने झारखंड के जमशेदपुर में नए प्लांट का उद्घाटन किया है। इस प्लांट में मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों के लिए हाइड्रोजन से चलने वाले इंजन बनेंगे। करीब सात एकड़ में फैले इस प्लांट को झारखंड सरकार के साथ समझौते के एक वर्ष के अंदर शुरू कर दिया गया है। इस प्लांट में इंजनों के अलावा कम एवं शून्य उत्सर्जन वाले टेक्नोलॉजी उत्पादों का भी निर्माण किया जाएगा।

टीसीपीएल अमेरिका की कमिंस इंक. और टाटा मोटर्स के बीच संयुक्त उपक्रम है। टीसीपीएल की सहायक इकाई ग्रीन एनर्जी सॉल्युशंस (टीसीपीएल जीईएस) मार्च 2023 में गठित की गई थी। इसका मकसद ‘लो ऐंड जीरो-एमिसन प्रोपल्सन टेक्नोलॉजी सॉल्युशन’ विकसित करना है। इन सॉल्युशनों का मकसद तापमान परिवर्तन की चुनौती से निपटना और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन घटाकर वायु गुणवत्ता में सुधार लाना है।

उद्घाटन के अवसर पर टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा, ‘इस आधुनिक विनिर्माण इकाई के खुलने से राष्ट्र-निर्माण, नवाचार और उद्.ग को पहले लाभ की दिशा में टाटा मोटर्स की पुरानी परंपरा और मजबूत हुई है।’

भारत में कमिंस ग्रुप के प्रबंध निदेशक अश्वथ राम ने कहा, ‘आधुनिक कम एवं शून्य-उत्सर्जन टेक्नोलॉजी वाले उत्पादों के निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सिर्फ एक वादा नहीं है। यह ऐसी जिम्मेदारी है जिस पर हम गंभीरता से अमल करते हैं। हम अपनी डेस्टिनेशन जीरो रणनीति की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।’

First Published : March 21, 2024 | 10:36 PM IST