टाटा ने किया लॉन्च ‘जेनोन’

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:14 PM IST

टाटा मोटर्स (थाईलैंड) कंपनी लिमिटेड ने सालाना बैंकाक इंटरनेशनल मोटर शो में आज टाटा जेनोन 1-टन पिकअप ट्रक को पेश किया।


 कंपनी के अपने डीलर नेटवर्क के जरिये जेनोन को पूरे थाईलैंड में बेचा जाएगा। इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए टाटा मोटर्स के अध्यक्ष रतन टाटा ने कहा, ‘मैं इस बात से बेहद प्रसन्न हूं कि टाटा मोटर्स (थाईलैंड) जेनोन को थाईलैंड में लांच कर रही है। जेनोन को थाई ग्राहकों को ध्यान में रख कर थाईलैंड में ही तैयार किया गया है। हमें उम्मीद है कि थाईलैंड और आसियान क्षेत्र निकट भविष्य में टाटा मोटर्स के लिए प्रमुख बाजार साबित होंगे।’


जेनोन वैरिएबल टर्बाइन टेक्नोलॉजी (वीटीटी) और इंटरकूलर की मजबूती के साथ 2.2 लीटर के डायरेक्ट इंजेक्शन कॉमन रेल  (डीआईसीओआर) इंजन की विशेषताओं से लैस है। इसके लिए सामान्य रखरखाव और कम महंगे कलपुर्जों की जरूरत होगी। 2.2 लीटर का वीटीटी डीआईसीओआर बेहद शक्तिशाली है और इसके लिए कम ईंधन की जरूरत होती है।

First Published : March 28, 2008 | 12:59 AM IST