कंपनियां

Tata Motors ने ICICI बैंक के साथ मिलाया हाथ, EV डीलरों को मिलेगी यह सुविधा

Published by
भाषा
Last Updated- January 23, 2023 | 6:48 PM IST

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बिजली से चलने वाले अपने यात्री वाहनों के अधिकृत डीलरों को फाइनेंसिंग सॉल्यूशन की पेशकश के लिए आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के साथ साझेदारी की है।

टाटा मोटर्स ने सोमवार को एक बयान में बताया कि इस साझेदारी के तहत आईसीआईसीआई बैंक डीजल और पेट्रोल मॉडल के लिए बैंक की ओर से दिए जाने वाले कर्ज के अतिरिक्त यात्री ईवी के अधिकृत डीलरों को बचे हुए माल के एवज में फाइनेंसिंग सॉल्यूशन की पेशकश करेगा।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हिकल लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के MD शैलेश चंद्र ने कहा, ‘हमें भरोसा है कि इस साझेदारी के जरिए हम इलेक्ट्रिक वाहनों तक पहुंच को अधिक सुगम तथा इनकी खरीद प्रक्रिया को ग्राहकों के लिए आसान तथा अच्छा अनुभव देने वाली बना सकेंगे।’

कंपनी ने कहा कि इस साझेदारी से इलेक्ट्रिक वाहनों के डीलर लचीली पुनर्भुगतान अवधि का लाभ उठा सकेंगे। आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक राकेश झा ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग बहुत तेजी से बढ़ रहा है और उपभोक्ताओं के बीच पर्यावरण अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग भी बढ़ रही है।

First Published : January 23, 2023 | 6:48 PM IST