कंपनियां

आयरलैंड के सामाजिक सुरक्षा विभाग संग टीसीएस का करार

टीसीएस निर्बाध नामांकन, रिकॉर्ड प्रबंधन और नकदी हस्तांतरण प्रणाली के लिए टीसीएस बीएएनसीएस प्लेटफॉर्म और परिवेश का उपयोग करेगी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 29, 2024 | 10:51 PM IST

सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने आज घोषणा की कि उसने आयरलैंड के नए ऑटो एनरोलमेंट रिटायरमेंट सेविंग स्कीम को लागू करने और समर्थन करने के लिए आयरलैंड के सामाजिक सुरक्षा विभाग के साथ 15 वर्षों का करार किया है। इस स्कीम को माय फ्यूचर फंड के नाम से जाना जाता है।

इस पहल से आयरलैंड के करीब 8 लाख श्रमिकों के स्वचालित नामांकन के लिए पूरी तरह डिजिटल सेवा मिलेगी। हालांकि, सौदे की वित्तीय जानकारी नहीं दी गई है मगर ऐसे दीर्घावधि सौदे बड़ी सौदों के अंतर्गत आते हैं।

टीसीएस निर्बाध नामांकन, रिकॉर्ड प्रबंधन और नकदी हस्तांतरण प्रणाली के लिए टीसीएस बीएएनसीएस प्लेटफॉर्म और परिवेश का उपयोग करेगी। सेवाएं टीसीएस के लेटरकेनी, कंपनी डोनेगल, आयरलैंड में ग्लोबल डिलीवरी सेंटर के माध्यम से दी जाएंगी।

यह परियोजना इस वर्ष की शुरुआत में आयरलैंड में स्वचालित नामांकन सेवानिवृत्ति बचत प्रणाली विधेयक के पारित होने और सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा जारी की गई एक निविदा की पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुरू की गई है।

आयरलैंड की सामाजिक सुरक्षा मंत्री हीदर हम्फ्रेस ने कहा, ‘मैं माय फ्यूचर फंड के लिए सेवा प्रदाता के तौर पर टीसीएस के शामिल होने का स्वागत करती हूं। टीसीएस के पास इस तरह के कार्य का काफी अनुभव है और कंपनी कई अन्य देशों में भी ऐसी सेवाएं प्रदान करती है। मैं और मेरे अधिकारी टीसीएस, राजस्व आयुक्तों और पेरोल सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के साथ कड़ी मेहनत करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि माय फ्यूचर फंड सही समय पर वितरित किया जा सके।’

टीसीएस के पास ब्रिटेन और अन्य देशों के बाजार में भी इस तरह की योजनाओं के संचालन का अनुभव है और ब्रिटेन सरकार ने 2011 में डिजिटल ऑटो एनरॉल्मेंट स्कीम शुरू करने के बाद से राष्ट्रीय रोजगार बचट ट्रस्ट (एनईएसटी) का प्रबंधन किया है। कंपनी ने एनईएसटी के लिए एक डिजिटल डिजाइन भी तैयार किया है।

First Published : October 29, 2024 | 10:44 PM IST